मेरठ: छज्जे पर खड़ी युवती को देखकर हॉर्न बजाना पड़ा महंगा, ट्रक समेत पुलिस को सौंपा
मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक युवक को घर की छत पर खड़ी युवती को देखकर ट्रक का हॉर्न बजाना महंगा पड़ गया। युवती के परिजनों ने युवक को ट्रक समेत पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही 
जानकारी के अनुसार जनकपुरी निवासी परवेज निवासी परवेज पुत्र सलीम एक मीट की दुकान पर ट्रक से मुर्गियां पहुंचाने का काम करता है। मंगलवार देर रात युवक ट्रक लेकर दुकान पर ट्रक खाली करने के बाद गली में खड़ा था। यहां नजदीक ही एक मकान के छज्जे पर एक युवती खड़ी हुई थी। आरोप है कि युवती को देखकर ट्रक चालक ने दनादन हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। 


युवती ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिस पर परिजन ट्रक चालक के पास पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने आरोपी युवक को पहले खूब खरी खोटी सुनाई और फिर पुलि को सौंप दिया। पुलिस युवक को ट्रक समेत थाने ले गई। 
सट्टे की सूचना पर दौड़ी पुलिस
लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र के हरि का पुल पर बुधवार सुबह देहव्यापार और युवक के पिस्टल लहराने की सूचना पर दौड़ पड़ी हालांकि मामला सट्टेबाजी का निकला। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। 
बताया गया कि क्षेत्र के मजीदनगर निवासी रईसू पुराना कमेला के नजदीक बने हरि का पुल पर हर रोज सट्टा खेलता है। बुधवार को भी जब वह यहां पहुंचा तो किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। थाना पुलिस मौके पर दौड़ी और जांच पड़ताल की, लेकिन आरोपी इससे पहले की मौके से फरार हो गया। पुलिस सट्टेबाज की तलाश में जुट गई है। 




Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
चारबाग की सेकेंड एंट्री पर बनेगा भव्य आरक्षण केंद्र, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं