मस्जिद में जोरदार विस्फोट से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की एक मस्जिद में अचानक धमाके की आवाज से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सोमवार दोपहर में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अवरवा सोफीगंज गांव की है। 

खबर है कि विस्फोट के कारण मस्जिद परिसर में लगे सारे कांच टूट गए। हालांकि विस्फोट के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है। 
घटना की सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए हैं।