प्रयागराज। युवा कल्याण विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रयागराज का दबदबा रहा। शास्त्रीय गायन, हारमोनियम, सितार, गिटार, मृदंगम, बांसुरी, तबला वादन, भरत नाट्यम, कत्थक नृत्य, एक्सटेंपोर, लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी में प्रयागराज की टीम विजेता रही। पिछड़ा वर्ग कल्याण के उपनिदेशक आरके वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। उद्घाटन उप निदेशक युवा कल्याण ने किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ.विशाल जैन, नेहरू ग्राम भारती डॉ.एके रजा, गजल गायक आशुतोष श्रीवास्तव निर्णायक रहे।
मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रयागराज का दबदबा