महिला सफाईकर्मी को बाबू ने दिया प्रेमिका बनने का 'ऑफर', अब हुआ कुछ ऐसा
नगर निगम के बाबू ने अपने ही कार्यालय की महिला सफाईकर्मी के सामने प्रेमिका बनने का ऑफर दिया। महिला सफाईकर्मी इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की है। इन दिनों यह प्रकरण नगर निगम में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारी ऑफिस में काम करती है। महिला सफाई कर्मचारी द्वारा नगर आयुक्त से की गई शिकायत के अनुसार 16 नवंबर को जब वह अपने ही विभाग के बाबू  के पास फाइल लेकर गई तो उसने अभद्र व्यवहार करते हुए उसे प्रेमिका बनने का ऑफर कर दिया।
बाबू ने और भी कई बातें महिला सफाईकर्मी से कह डालीं। इसका महिला सफाईकर्मी ने विरोध किया। उक्त बाबू की शिकायत महिला सफाईकर्मी ने नगर आयुक्त से  लिखित शिकायत करते हुए एसएसपी और प्रमुख सचिव को भी शिकायत की प्रति भेजी है।


उक्त महिला सफाईकर्मी का कहना है कि  जब उसने विरोध किया तो बाबू ने उसे स्थानांतरण कराने की धमकी दी। जानकारी रहे कि नगर निगम में इस प्रकार की शिकायत पहले भी आती रहीं हैं जिन पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया था। यहां तक कि कार्यालय के सरकारी समय के बाद भी कुछ लोग निगम में जमे रहते हैं। जिसका नगर आयुक्त ने भी कई दफा संज्ञान लिया है। 
बाबू  के  खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
हम मामले को  गंभीरता से ले रहे हैं । इसकी जांच कराई जाएगी तथा संबंधित बाबू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - रविन्द्र कुमार  मांदड़, नगर  आयुक्त



Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image