सुलतानपुर जिले के गभड़िया स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यसमिति की 21नवम्बर को ईको पार्क लखनऊ में छात्र और शिक्षकहित में 12 सूत्रीय मांगों हेतु आयोजित महारैली को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसके मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल के प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री अशोक मिश्र रहे।जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान बचाओ आंदोलन चरणबद्ध तरीके से गतिमान दूसरे चरण में निर्णायक आंदोलन के लिए 21 नवम्बर को लखनऊ इको पार्क में होने वाली महारैली में अनुमानतः लाखों की संख्या में शिक्षको का जन सैलाब एकत्रित होगा। समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते मांडलिक मंत्री अशोक मिश्र ने कहा कि सरकार के उपेक्षापूर्ण और दमनात्मक रवैये के कारण संघ यह आंदोलन करने के लिए बाध्य है।यदि आप नही सजग हुए तो सरकार आपको प्राईवेट संस्थाओं के हाथों बेच देगी।अत्यधिक महत्वपूर्ण है यह महारैली।इसमे आप सभी शिक्षको तक पहुच कर उन्हें लखनऊ चलने को प्रेरित करे।जितनी अधिक परिस्थितिया आपके प्रतिकूल है आप उससे अधिक शिथिल है।यदि इस संघर्ष में आपने बढ़ चढ़ कर हिस्सा नही लिया तो आने वाली पीढियां आप को क्षमा नही करेंगी।
अम्बेडकर नगर जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष माणिक चंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी एकजुटता ही सरकार की दमनकारी नीतियों और अव्यवहारिक निर्णयों के प्रयास को विफल करेंगी।
राजेश यादव मंत्री अमेडकनगर ने कहा कि की सन्गठन का अभिप्राय ही संगठित होने से है।जैसे रथ पहिये से चलता किन्तु उसको चलाने में लगी कील का योगदान महत्वपूर्ण होता है।इसी तरह एक एक शिक्षक का इस महारैली को सफल बनाने के लिए संकल्प लेना होगा।
दिलीप पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक से 3 बस और छोटी गाड़ियों से शिक्षक सामूहिक अवकाश ले कर लखनऊ महारैली के लिए प्रस्थान करेगे।प्रशांत पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि सुल्तानपुर से अनुमानतः तीन हजार से अधिक शिक्षक- शिक्षिकाये जाएगी।इस मौके पर अमेठी जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह, मंत्री अम्बेडकर नगर राजेश यादव ,राकेश यादव ,कृष्ण कुमार पाठक,विनोद यादव,जय प्रकाश वर्मा,जैगम अली,सन्तोष चौरसिया,राज कुमार यादव,हेमन्त यादव, मीरा यादव,माया नन्दा आदि लोग उपस्थित रहे।
महारैली को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक