महाराष्ट्र में शिवसेना का होगा CM, NCP को मिलेगा उपमुख्यमंत्री पद, कांग्रेस देगी बाहर से समर्थन

इस गठबंधन वाली सरकार में कांग्रेस को विधानसभा स्पीकर का पद मिल सकता है। हालांकि इस बात पर अंतिम मुहर तभी लगेगी जब शिवसेना और भाजपा का गठबंधन पूरी तरह से टूट जाएगा।




महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए 11 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन शिवसेना को दे दिया है। जबकि कांग्रेस बाहर से अपना समर्थन दे रहे हैं। द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक राकांपा शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में शामिल होने की इच्छुक है, जिसका कांग्रेस बाहर से समर्थन दे रही है।


खबर में आगे बताया गया इस गठबंधन वाली सरकार में कांग्रेस को विधानसभा स्पीकर का पद मिल सकता है। हालांकि इस बात पर अंतिम मुहर तभी लगेगी जब शिवसेना और भाजपा का गठबंधन पूरी तरह से टूट जाएगा। राकांपा के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर 1995 का शिवसेना-भाजपा फार्मूला याद दिलाया और कहा कि उस वक्त शिवसेना का मुख्यमंत्री बना था, जबकि भाजपा को उपमुख्यमंत्री पद मिला था। इसी तर्ज पर शिवसेना का मुख्यमंत्री और राकांपा का उपमुख्यमंत्री होगा।