माघ मेला के पांच सेक्टरों को जोड़ने के लिए बने 73 किमी सड़क
प्रयागराज। पांच सेक्टर में बसने वाले माघ मेले के लिए संगम की रेती पर 73 किमी लंबी अस्थाई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सेक्टरवाइज मेला क्षेत्र को सुगम यातायात से जोड़ने के लिए मोरी मार्ग से लेकर अरैल के बीच में 16 सड़कें बनाई जाएंगी। चकर्ड प्लेट की सड़कों पर अरैल में काम शुरू हो गया है। अब छह अस्थाई संपर्क मार्ग बनाए जा चुकेहैं। गंगा पर दो और पांटून पुलों का निर्माण अगले दो से तीन दिन में पूरा होने की बात कही जा रही है। हफ्ते भर के भीतर मेले का स्वरूप नजर आने लगेगा।
गंगा पर प्रस्तावित पांच अस्थाई पुलों में से ओल्ड जीटी के बाद गंगोली शिवाला और महावीर मार्ग पर भी पांटून पुलों का निर्माण शनिवार तक पूरा होने की उम्मीद है। 15 दिसंबर तक की मार्ग और त्रिवेणी मार्ग के भी पांटून पुल बना लिए जाएंगे। फिलहाल कुछ जगहों पर सूखी रेत और कई स्थानों पर दलदल होने से पांटून जोड़ने में दिक्कतें आ रही हैं। उधर, अस्थाई संपर्क मार्र्गों के निर्माण पर भी काम शुरू करा दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता विपिन कुमार राय ने बताया कि सड़कों का निर्माण आरंभ करा दिया गया है। मेला सेक्टरों को जोड़ने के लिए कु 16 में से छह संपर्क मार्गों को पूरा करा लिया गया है। शेष संपर्क मार्ग भी तय अवधि में पूरे करा लिए जाएंगे।