लर्निंग लाइसेंस : ऑनलाइन आवेदन करें, दो महीने बाद की तारीख पाएं
लर्निंग लाइसेंस : ऑनलाइन आवेदन करें, दो महीने बाद 
गोरखपुर। वाहनों की जांच में सख्ती के बाद लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ के कारण अब तक लाइसेंस के आवेदकों को टेस्ट के लिए दो महीने आगे की तारीख मिल रही थी लेकिन वह भी मुश्किल हो गया है। इससे आवेदक परेशान हैं।
बताया जा रहा है कि इधर कुछ दिन से आवेदन वाली साइट्स दिन में नहीं खुलकर रात में खुल रही है, इससे परेशानी हो रही है। साइट्स न खुलने की वजह स्लॉट का न खाली होना है।
ये होती है प्रक्रिया
आरटीओ में एक दिन में 220 लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों का टेस्ट लिया जाता है। इसमें से करीब 150 से 180 आवेदक ही टेस्ट देने पहुंचते हैं। इससे स्लॉट में उनकी जगह बनी रहती है। पूरा स्लॉट खाली ना होने की वजह से भी आवेदकों को परीक्षा की तारीख नहीं मिल रही है।
परीक्षा की तारीख नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है। अभी कुछ दिन पहले स्लॉट की संख्या बढ़ाई गई थी। जरूरत पड़ी तो आगे भी स्लॉट बढ़ाया जाएगा।
श्याम लाल, एआरटीओ प्रशासन

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image