लखनऊः संदिग्ध हालात में घर में मृत मिला युवक, सीढ़ियों और छत पर मिले खून के धब्बे
लखनऊ में जानकीपुरम के तिवारीपुर नई बस्ती में किराए पर रहने वाले ट्रेडर्स कारोबारी सूरज सिंह (22) बुधवार रात पोर्च में अचेत पड़ा मिला। उसके सिर से खून बह रहा था। भाई उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


युवक के पिता ने हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से हरदोई के अतरौली भट्टपुर निवासी राम मूर्ति सिंह कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हैं। वह पत्नी कुसमा, बेटे आशुतोष और सूरज के साथ तिवारीपुर नई बस्ती निवासी आनंद मिश्रा के मकान में किराएदार हैं।
आशुतोष के मुताबिक, बुधवार को माता-पिता आलमबाग में बुआ के घर तेरहवीं में गए थे। जबकि सूरज को तगादे पर जाना था।


मौत का कारण नहीं हो सका स्पष्ट, बिसरा सुरक्षित


रात करीब 11 बजे परिवारीजन घर पहुंचे तो देखा कि सूरज पोर्च में पड़ा था और खून बह रहा था। उसे अस्पताल ले गए, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। राम मूर्ति ने बताया कि सीढ़ियों और छत पर खून के धब्बे मिले हैं।  

बिसरा सुरक्षित
पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों का कहना है कि सूरज की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बिसरा सुरक्षित रखा गया है। उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था। सिर की चोट इतनी गहरी नहीं है, जिससे मौत हो जाए। उधर, इंस्पेक्टर मो. अशरफ  का कहना है कि सूरज के मोबाइल को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल निकाली जा रही है।