लखनऊः झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
लखनऊ के विभूतिखंड में गुरुवार सुबह डिवाइन हॉस्पिटल के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास की कई झोपड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। आसपास के लोगों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाडियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया

अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन 15 से 20 झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई हैं। जानकारी के मुताबिक हनीमैन ब्रिज के नीचे आसामी रहते हैं जो कि कबाड़ का काम करते हैं। वहां सुबह साढ़े आठ बजे  लगभग कबाड़ से धुंआ उठने लगा। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते उसने विकराल रुप धारण कर लिया और आसपास की झोपड़ियां भी चपेट में आ गईं।
आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की वजह से  झोपड़ियों में रखे सामान में नकद और जेवर भी जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पा लिया गया और किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।