लखनऊ से जनकपुर के लिए जाने वाली एसी बस सेवा बंद, यात्रियों में आक्रोश
यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के अफसरों की लापरवाही के चलते लखनऊ से जनकपुर के बीच चलने वाली एक जोड़ी जनरथ एसी बस का संचालन बंद हो गया है। राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा को इससे झटका लगा है तो वहीं यात्रियों में आक्रोश है।





यह बस 10 सितंबर 2019 के बाद से बंद चल रही है। निगम के प्रबंध निदेशक ने लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक से रिपोर्ट तलब की है। जानकार सूत्रों के मुताबिक, बस के परमिट के नवीनीकरण में अफसरों द्वारा लापरवाही बरती गई जिससे लगभग सवा दो माह से बस सेवा ठप है।



उधर, परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता वाली बस के परमिट का नवीनीकरण तो हाथोंहाथ होता है। इस संबंध में परमिट के नवीनीकरण की पैरवी करने वाले अफसराें ने अवगत ही नहीं कराया है। यह बस आलमबाग बस टर्मिनल से रोजाना दोपहर दो बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह जनकपुर पहुंचती थी। वापसी में जनकपुर से दोपहर 12 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 4:00 बजे आलमबाग पहुंचती थी।


मुख्यमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी


नवंबर 2018 में लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से चलने वाली जनकपुर सेवा की बस का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखायी थी। नेपाल सरकार ने सस्ते किराये की एक जोड़ी जनरथ बस को मंजूरी दी थी। इस बस के संचालन से अयोध्या, गोरखपुर, पिपराकोठी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भिट्टामोड़ एवं जनकपुर के  यात्रियाें का आवागमन सुगम हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय परमिट का नहीं हो पाया नवीनीकरण
लखनऊ से जनकपुर सेवा बस के लिए जो अंतरराष्ट्रीय परमिट जारी हुआ था, उसकी वैधता 10 सितंबर 2019  तक थी। इसके बाद परमिट का नवीनीकरण नहीं हो पाया। अगस्त में आवेदन किया गया था। हालांकि जानकारी में आया है कि परमिट का नवीनीकरण हो चुका है। - पल्लव कुमार बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ परिक्षेत्र परिवहन निगम



Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image