कुख्यात बद्दो की फरारी मामले में व्यापारी नेता गिरफ्तार, पुलिस ने किया था 25 हजार का इनाम घोषित
कुख्यात बदन सिंह बद्दो की फरारी के मामले में नामजद व्यापारी नेता अनिल छाबड़ा को ब्रह्मपुरी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अनिल पर 25 हजार का इनाम था। बद्दो की फरारी में उसने सहयोग किया था

28 मार्च 2019 को कुख्यात बदन सिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। फर्रुखाबाद पुलिस बददो को गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर लाई थी। वापस लौटते समय बद्दो को पुलिस मुकुट महल होटल में लेकर पहुंची। जहां पर शराब पार्टी चली। इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर बद्दो फरार हो गया था। बद्दो पर 2.50 लाख का इनाम है। बद्दो की फरारी में स्कूल संचालक भानू प्रताप सिंह समेत 15 लोग शामिल थे। 
पुलिस बद्दो को नहीं ढूंढ सकी, जबकि फरारी में सहयोग करने वालों को एक-एक करके जेल भेजा गया। जिसमें अनिल छाबड़ा निवासी देवपुरी रेलवे रोड भी शामिल था। अनिल छाबड़ा की गिरफ्तारी की सूचना पर कई व्यापारी थाने में पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image