कूड़ा जलाने पर वसूला पांच हजार रुपये जुर्माना, पूर्व विधायक का है बैंक्वेट हॉल
शामली में कैराना रोड पर जेजे फार्म के बाहर कूड़ा जलाने की सूचना पर पुलिस और नगर पालिका टीम मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर बुझाया। पुलिस बैंक्वेट हॉल के प्रबंधक समेत दो लोगों को कोतवाली ले गई। नगर पालिका में पांच हजार रुपये जुर्माना जमा करने के बाद पुलिस ने दोनों लोगों को छोड़ दिया।

कैराना रोड पर पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल का जेजे फार्म के नाम से बैंक्वेट हॉल है। उनकी पत्नी अंजना बंसल पालिका की चेयरमैन है। बुधवार सुबह एसडीएम सदर संदीप कुमार कैराना रोड से जा रहे थे। उन्होंने जेजे फार्म के बाहर कूड़ा जलते देखा तो अपनी गाड़ी रुकवा ली। पूछने पर पता चला कि बैंक्वेट हॉल का कूड़ा जलाया जा रहा है।
एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया और कूड़ा जलाकर प्रदूषण फैलाने पर बैंक्वेट हॉल के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता व एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई। पुलिस की सूचना पर नगर पालिका के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी आदेश कुमार सैनी के साथ टीम पहुंची और पानी डालकर आग बुझाई।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image