कूड़ा जलाने पर वसूला पांच हजार रुपये जुर्माना, पूर्व विधायक का है बैंक्वेट हॉल
शामली में कैराना रोड पर जेजे फार्म के बाहर कूड़ा जलाने की सूचना पर पुलिस और नगर पालिका टीम मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर बुझाया। पुलिस बैंक्वेट हॉल के प्रबंधक समेत दो लोगों को कोतवाली ले गई। नगर पालिका में पांच हजार रुपये जुर्माना जमा करने के बाद पुलिस ने दोनों लोगों को छोड़ दिया।

कैराना रोड पर पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल का जेजे फार्म के नाम से बैंक्वेट हॉल है। उनकी पत्नी अंजना बंसल पालिका की चेयरमैन है। बुधवार सुबह एसडीएम सदर संदीप कुमार कैराना रोड से जा रहे थे। उन्होंने जेजे फार्म के बाहर कूड़ा जलते देखा तो अपनी गाड़ी रुकवा ली। पूछने पर पता चला कि बैंक्वेट हॉल का कूड़ा जलाया जा रहा है।
एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया और कूड़ा जलाकर प्रदूषण फैलाने पर बैंक्वेट हॉल के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता व एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई। पुलिस की सूचना पर नगर पालिका के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी आदेश कुमार सैनी के साथ टीम पहुंची और पानी डालकर आग बुझाई।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image