कॉलेज जाते वक्त छात्रा को किया अगवा, फिर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म, बनाई वीडियो

मुजफ्फरनगर में एक छात्रा को कॉलेज जाते समय कार सवारों ने अगवा कर लिया। छात्रा को जंगल में ले जाकर एक आरोपी ने दुष्कर्म किया, जबकि दो ने मोबाइल से उसकी अश्लील क्लिप व फोटो खींचे। इसके बाद आरोपी छात्रा को उसके कॉलेज के बाहर फेंककर धमकी देते हुए फरार हो गए।



मूलरूप से भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती परिजनों के साथ फिलहाल शहर के एक मोहल्ले में रहकर एक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ रही है। पीड़िता ने नई मंडी थाने में तहरीर देकर बताया कि वह शनिवार सुबह कॉलेज जा रही थी। 11.15 बजे जैसे ही वह भोपा रोड पर पहुंची, पीछे से सफेद कार आकर रुकी और उसमें से उतरे तीन युवकों ने उसे कार में खींच लिया। कार में खींचते ही छात्रा पर पिस्टल तानकर उसे नशीला रुमाल सुंघाया गया, जिससे वह अर्द्धबेहोशी की स्थिति में आ गई। 
आरोप है कि छात्रा को जंगल में ले जाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि दो अन्य ने मोबाइल से उसकी अश्लील क्लिप बनाने के साथ ही फोटो भी खींच लिए। दुष्कृत्य के बाद आरोपी छात्रा को कॉलेज के बाहर फेंककर धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित छात्रा ने घर लौटकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराते हुए तहरीर के आधार पर सुबोध पुत्र गंगाराम और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही धर लिया जाएगा।
गांव से पलायन
दिनदहाड़े शहर के बीच से अगवा कर दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़ित छात्रा का कहना है कि आरोपी सुबोध काफी समय से उस पर बदनीयती नजर रखते हुए आए दिन छेड़छाड़ करता था। इस संबंध में 20 अप्रैल 2019 को भोपा थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी गई, लेकिन भोपा थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी के चलते परिजन गांव से पलायन कर छात्रा को लेकर शहर आ गए और यहां एक मोहल्ले में रहना शुरू कर दिया। हालांकि गांव से पलायन के बावजूद पीड़ित छात्रा आरोपी की करतूत का शिकार हो गई, जिसके पीछे कहीं न कहीं भोपा थाना पुलिस की कार्यप्रणाली भी जिम्मेवार है।




Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image