अश्लील गीतों पर डांस कर रहे तीन सिपाहियों का चालान
बांसगांव। बांसगांव के डाड़ी रावत गांव में बर्थडे पार्टी में दावत खाना और डीजे पर अश्लील गाने पर डांस करना तीन सिपाहियों को महंगा पड़ गया। इसबीच गांव वालों ने पुलिस को फोन कर अयोध्या मामले पर खुशी मनाए जाने की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों सिपाहियों को पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने तीनों का रविवार को शांति भंग में चालान कर दिया। डंाड़ी रावत निवासी नारायण साहनी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। शनिवार को उनके बेटे का बर्थ डे था। दावत चल रहा था, घर के बाहर तेज आवाज में डीजे चल रहा था।
दावत में साथी सिपाही फुलहर खुर्द निवासी हेमंत, रिंकू और डांडी़ रावत निवासी किशोर कुमार भी आए थे। खाने के बाद तीनों सिपाही भी रात 12 बजे तक डीजे पर अश्लील गाने पर डांस करने लगे और हुड़दंग मचाने लगे। गांव वाले घरों में छिप गए। इस बीच किसी ग्रामीण ने बांसगांव थाने और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही हेमंत, रिंकू और किशोर कुमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीनों का रविवार को शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार दो सिपाही बलरामपुर में तो एक श्रावस्ती में तैनात है।
बांसगांव। बांसगांव के डाड़ी रावत गांव में बर्थडे पार्टी में दावत खाना और डीजे पर अश्लील गाने पर डांस करना तीन सिपाहियों को महंगा पड़ गया। इसबीच गांव वालों ने पुलिस को फोन कर अयोध्या मामले पर खुशी मनाए जाने की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों सिपाहियों को पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने तीनों का रविवार को शांति भंग में चालान कर दिया। डंाड़ी रावत निवासी नारायण साहनी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। शनिवार को उनके बेटे का बर्थ डे था। दावत चल रहा था, घर के बाहर तेज आवाज में डीजे चल रहा था।
दावत में साथी सिपाही फुलहर खुर्द निवासी हेमंत, रिंकू और डांडी़ रावत निवासी किशोर कुमार भी आए थे। खाने के बाद तीनों सिपाही भी रात 12 बजे तक डीजे पर अश्लील गाने पर डांस करने लगे और हुड़दंग मचाने लगे। गांव वाले घरों में छिप गए। इस बीच किसी ग्रामीण ने बांसगांव थाने और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही हेमंत, रिंकू और किशोर कुमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीनों का रविवार को शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार दो सिपाही बलरामपुर में तो एक श्रावस्ती में तैनात है।