खेतों में पानी लगाते वृद्ध को लाठी डंडों से पीटा
इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में खेतों में पानी लगाने को लेकर परिवार के ही तीन भाइयों ने वृद्ध को लाठी डंडों से पीट दिया। पुलिस ने वृद्ध के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना क्षेत्र के चिकनी गांव निवासी पुरुषोत्तम ने थाने में प्रार्थनापत्र दिया कि उसके पिता राजेंद्र प्रसाद बृहस्पतिवार की सुबह खेत में पानी लगा रहे थे। तभी गांव के ही उसके चचेरे भाई पप्पू उर्फ रामानंद, पुत्ती उर्फ नरेंद्र, कल्लू उर्फ रामशरन पुत्रगण छोटेलाल ने लाठी-डंडों से पीट दिया।
पिता की चीख सुन आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर नरेंद्र व रामशरन को गिरफ्तार कर लिया है।