केशरीदेवी ने दोहराया, दूर कराई जाएंगी तीर्थपुरोहितों की दिक्कतें
प्रयागराज। सांसद केशरी देवी पटेल की ओर से संगम क्षेत्र में सेना की ओर से प्रयागवाल के तख्त, घाटों को हटाए जाने और इससे उनके दैनिक क्रियाकलाप में आई दिक्कतों का मुद्दा लोक सभा के शून्यकाल में उठाए जाने पर तीर्थपुरोहितों ने उनके प्रति आभार जताया है।
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रनाथ चकहा 'मधु जी' के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान सांसद केेशरीदेवी ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से समय लेकर तीर्थ पुरोहितों की मुलाकात करने का प्रयास जारी है, जल्द ही उनसे मुलाकात संभव हो सकेगी। मंगलवार को रक्षामंत्री इस प्रश्न पर उत्तर देंगे। संसद से लेकर प्रधानमंत्री तक तीर्थपुरोहितों की समस्या पहुंचाकर इसका हल निकाला जाएगा।
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रनाथ चकहा 'मधु जी' ने बताया कि रविवार को सांसद दोपहर बारह बजे लेटे हुए हनुमान मंदिर आएंगी। महंत नरेंद्र गिरि की मौजूदगी में वह लेटे हुए हनुमान की आरती उतारेंगी। प्रतिनिधिमंडल में श्रवण कुमार शर्मा अमित राज वैद्य, माधवानंद शर्मा श्याम जी मिश्रा प्रकाश चंद्र मिश्र चंदन तिवारी रोहित त्रिपाठी ननकऊ मिश्र राजेश पाठक मनोज शर्मा अनूप त्रिपाठी राजीव भारद्वाज गूंटूर शर्मा दिगम्बर चकहा प्रदीप पाठक पवन पाण्डेय दिनेश तिवारी भय्यो महाराज आदि मौजूद थे।
वहीं तीर्थपुरोहित राजेंद्र पालीवाल ने कहा कि सांसद केशरीदेवी पटेल से मुलाकात के दौरान उनसे संगम क्षेत्र का दौरा करने की अपील की गई है ताकि पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। उन्होंने तमाम तीर्थपुरोहितों से प्रयागवाल तख्त के पास एकत्र होने की अपील की है। प्रतिनिधिमंडल में अमित पांडेय, राजेश तिवारी, संतोष भारद्वाज, गिरिजेश भारद्वाज, बांके बिहारी तिवारी, अमरनाथ तिवारी, आशुतोष पालीवाल, रवि मिश्र, राजेश पाठक, राजेश तिवारी, अनुज आदि शामिल थे।