बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपीपीसीएल में हुए पीएफ घोटाले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यूपी के हजारों बिजली इंजीनियरों/कर्मचारियों के हित सुरक्षित नहीं रख पाई और अब मामले में ढुलमुल नीति अपना रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के धन की क्षति की पूर्ति करे और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
मायावती ने मामले को सरकार की घोर लापरवाही करार देते हुए कहा कि ढुलमुल रवैये से इसका कोई परिणाम निकलने वाला नहीं है। सरकार को मामले की सीबीआई जांच कराने के साथ ही जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
मायावती ने मामले को सरकार की घोर लापरवाही करार देते हुए कहा कि ढुलमुल रवैये से इसका कोई परिणाम निकलने वाला नहीं है। सरकार को मामले की सीबीआई जांच कराने के साथ ही जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।