कानपुर में दो दिन रुकेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आशीर्वाद लेने सर्किट हाउस पहुंचेंगे वर-वधू
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे 30 नवंबर को कानपुर आएंगे और एक दिसंबर की सुबह सर्किट हाउस में शहर के तमाम लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे एक वर-वधू को भी आशीर्वाद दे सकते हैं।
दरअसल, राष्ट्रपति के भांजे रामशंकर कोविंद की बेटी की शादी 5 दिसंबर को है। जबकि तिलक 30 नवंबर को है। इसी दिन राष्ट्रपति शहर आएंगे। पता चला है कि तिलक के दूसरे दिन उनसे आशीर्वाद लेने के लिए वर-वधू अपने परिजनों संग सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इस मौके पर राष्ट्रपति के बड़े भाई रामस्वरूप भारतीय और भांजे रामशंकर कोविंद भी मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति पांच दिसंबर को शादी के अवसर पर मौजूद नहीं रह पाएंगे। रामशंकर कोविंद ने बताया कि बेटी की शादी जहानाबाद, फतेहपुर के पूर्व मंत्री सपा नेता इंद्रजीत के सुपुत्र संग तय है। राष्ट्रपति के शहर आगमन के दिन बेटी की तिलक में व्यस्त रहेंगे।
अगले दिन सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात करेंगे। उधर, सोमवार को एक बार फिर राष्ट्रपति से मिलने वालों की व्यवस्था को लेकर आयोजकों की बैठक हुई। संभावना है कि मंगलवार को मिलने वालों के नाम राष्ट्रपति भवन से भेज दिए जाएंगे।



Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
यूपी: मेरठ में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार करते थे हथियार, तीन गिरफ्तार
Image