जोमेटो पर कैंसिल ऑर्डर की रकम वापसी का दिया झांसा, खाते से उड़ाए हजारों रुपये
लखनऊ में साइबर जालसाज लोगों के खातों से रकम उड़ाते जा रहे हैं। आलमबाग में जोमेटो पर कैंसिल ऑर्डर की रकम वापसी का झांसा देकर जालसाजों ने लिंक भेजकर युवक के दो खातों से 57 हजार रुपये उड़ा लिए। वहीं, आशियाना में आईआरसीटीसी कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर जालसाज ने एक अन्य युवक के खाते से 21500 रुपये गायब कर दिया
दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक आलमबाग आनंद कुमार शाही के मुताबिक, बड़ा बरहा में संजय सक्सेना परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बीते 19 नवंबर को जोमेटो पर ऑर्डर के कैंसिल होने की सूचना जोमेटो की वेबसाइट पर दिए नंबर पर दी।
कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय कस्टमर केयर के विनय कुमार के रूप में दिया। जालसाज ने ऑर्डर कैंसिल होने की बात कहते हुए रुपये वापस करने के लिए गूगल-पे का नंबर मांगा। संजय ने अपने करीबी रिश्तेदार का नंबर दे दिया।
जालसाज ने एक लिंक भेजा और जोमेटो रिफंड फॉर्म भरने का निर्देश दिया। फॉर्म भरने के बाद दूसरे नंबर पर सेंड करने को कहा। इसके बाद जालसाज ने संजय के बैंक ऑफ  बड़ौदा के खाते से चार बार में करीब 55 हजार व सेंट्रल बैंक ऑफ  इंडिया के खाते से 2200 रुपये साफ कर दिया। मेसेज देख संजय ने रविवार को आलमबाग थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आशियाना में खाते से 21500 रुपये 


उधर, रायबरेली रोड स्थित ओमेक्स सिटी निवासी कैलाशपति सिंह ने बताया कि ऑनलाइन रेलवे का टिकट निरस्त कराना था। सफ ल न होने पर उन्होंने आईआरसीटीसी की साइट पर शिकायत की। इसके बाद बीते शनिवार को उनके पास एक कॉल आई।
कॉल करने वाले ने अपना परिचय आईआरसीटीसी कस्टमर केयर के कर्मचारी मुकेश कुमार के रूप में दिया। रुपये वापस करने का झांसा देकर जालसाज ने बैंक संबंधी जानकारी हासिल की और खाते से 21,500 रुपये उड़ा लिए। प्रभारी निरीक्षक संजय राय के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
यूपी: मेरठ में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार करते थे हथियार, तीन गिरफ्तार
Image