फूलपुर/प्रतापपुर। सराय ममरेज के वारी-दुर्गागंज मार्ग पर नई बस्ती गांव के सामने सोमवार को एक युवती की बेरहमी से हत्या कर शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पुलिस को पास में ही उसका मोबाइल मिला, जिसके आधार पर पता चला कि मोबाइल जौनपुर के मीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का है। वह घर से लापता है। पुलिस की एक टीम मीरपुर भेजी गई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या से पहले युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया।
सरायममरेज थाना क्षेत्र के वारी-दुर्गागंज मार्ग पर नई बस्ती गांव के सामने झाड़ियों में करीब 35 साल की युवती का शव पड़ा हुआ था। उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। कातिलों ने चेहरे समेत शरीर पर तमाम जगह चाकुओं से वार कर उसकी हत्या की थी। सोमवार को दिन में घास काटने गई एक महिला ने शव देखा तो उसने शोर मचाया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। प्रभारी एसपी गंगापार भी पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की। इसी दौरान वहां एक मोबाइल मिल गया। पुलिस ने कई नंबरों पर काल किया लेकिन उठा नहीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एसपी गंगापार के मुताबिक घटनास्थल के पास छानबीन की गई। वहां ज्यादा खून नहीं था। जिस तरह से उसके पूरे शरीर को चाकुओं से गोदा गया है, वहां भारी मात्रा में खून गिरा होना चाहिए थे। इसी से आशंका जताई जा रही है कि उसे कहीं और से मारकर यहां सुनसान जगह पर शव फेंक दिया गया। फिलहाल जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है। शव के पास से जो मोबाइल मिला, उस पर बाद में एक महिला ने काल किया था। उसने बताया कि जौनपुर के मीरपुर की रहने वाली युवती लापता है। मोबाइल भी उसी का है। पुलिस की एक टीम मीरपुर भेज दी गई है। उसके अस्त व्यस्त कपड़ों से लोगों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम से इस बात का खुलासा हो सकेगा।
मोबाइल कॉल डिटेल्स से पता चलेगा कौन है कातिल
फूलपुर। युवती के शव के पास से जो मोबाइल मिला है, उसकी कॉल डिटेल्स निकलवाई जा रही है। फिलहाल कॉल लाग में जो भी मोबाइल नंबर मिले, उनमें अधिकांश बंद हैं या फिर उठ नहीं रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल्स मिलने के बाद कातिलों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अगस्त में मिले शव की अब तक शिनाख्त नहीं
जगतपुर। उतरांव के पयागीपुर हाईवे के पास 21 अगस्त को एक युवती की गला दबाकर हत्या के बाद कातिलों ने शव सर्विस लेन के बगल खेतों में फेंक दिया था। इस घटना को तीन महीने बीत गए लेकिन अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई।
एसपी गंगापार के मुताबिक घटनास्थल के पास छानबीन की गई। वहां ज्यादा खून नहीं था। जिस तरह से उसके पूरे शरीर को चाकुओं से गोदा गया है, वहां भारी मात्रा में खून गिरा होना चाहिए थे। इसी से आशंका जताई जा रही है कि उसे कहीं और से मारकर यहां सुनसान जगह पर शव फेंक दिया गया। फिलहाल जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है। शव के पास से जो मोबाइल मिला, उस पर बाद में एक महिला ने काल किया था। उसने बताया कि जौनपुर के मीरपुर की रहने वाली युवती लापता है। मोबाइल भी उसी का है। पुलिस की एक टीम मीरपुर भेज दी गई है। उसके अस्त व्यस्त कपड़ों से लोगों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम से इस बात का खुलासा हो सकेगा।
मोबाइल कॉल डिटेल्स से पता चलेगा कौन है कातिल
फूलपुर। युवती के शव के पास से जो मोबाइल मिला है, उसकी कॉल डिटेल्स निकलवाई जा रही है। फिलहाल कॉल लाग में जो भी मोबाइल नंबर मिले, उनमें अधिकांश बंद हैं या फिर उठ नहीं रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल्स मिलने के बाद कातिलों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अगस्त में मिले शव की अब तक शिनाख्त नहीं
जगतपुर। उतरांव के पयागीपुर हाईवे के पास 21 अगस्त को एक युवती की गला दबाकर हत्या के बाद कातिलों ने शव सर्विस लेन के बगल खेतों में फेंक दिया था। इस घटना को तीन महीने बीत गए लेकिन अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई।