फतेहाबाद रोड स्थित जेपी होटल में शादी कराकर गाजियाबाद की वेडिंग कंपनी के संचालक ने धोखाधड़ी कर ली। वह होटल के बकाया बिल के 23.32 लाख रुपये का भुगतान किए बगैर ही भागने की तैयारी करने लगा। मगर, होटल के स्टाफ ने उसे पकड़ लिया। मामले में होटल के एजीएम फाइनेंस ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया।
जेपी होटल में गाजियाबाद की ओसम वेडिंग के संचालक दिल्ली निवासी नीरज ठाकुर ने 16 जून को शादी की बुकिंग कराई थी। 21 और 22 नवंबर को कार्यक्रम होना था।
प्रबल जैन और पूर्वा की शादी होनी थी। उन्होंने डेस्टीनेशन मैरिज के लिए होटल को चुना था। होटल का बजट 51.41 लाख रुपये तय हुआ। नीरज ने एक लाख रुपये एडवांस दे दिए।
जेपी होटल में गाजियाबाद की ओसम वेडिंग के संचालक दिल्ली निवासी नीरज ठाकुर ने 16 जून को शादी की बुकिंग कराई थी। 21 और 22 नवंबर को कार्यक्रम होना था।
प्रबल जैन और पूर्वा की शादी होनी थी। उन्होंने डेस्टीनेशन मैरिज के लिए होटल को चुना था। होटल का बजट 51.41 लाख रुपये तय हुआ। नीरज ने एक लाख रुपये एडवांस दे दिए।