जेई भर्ती परीक्षा: UPPSC ने उत्तर पुस्तिका में नोट मिलने पर चार अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी निरस्त की
अभी तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में ही नोट निकलने के मामले सामने आते थे, परंतु यह बीमारी अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाओं तक पहुंच गई है। 
आयोग की अवर अभियंता परीक्षा (जेई) 2013 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान आयोग को 500 से लेकर 2000 रुपये तक के नोट मिले हैं। 
आयोग ने उत्तर पुस्तिकाओं में नोट मिलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कॉपी में नोट रखने वाले सभी चार अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी। 
साथ ही इन्हें 15 नवंबर 2019 से सभी परीक्षाओं से एक वर्ष के लिए डिबार कर दिया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से डिबार परीक्षार्थियों की सूची में संजय कुमार पाठक निवासी महोबा, हरिशंकर बघेल निवासी आगरा, अंशु कुमार पांडेय निवासी अयोध्या एवं कमलेश यादव निवासी गाजीपुर के नाम हैं। 

यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने चारों परीक्षार्थियों को डिबार किए जाने की सूचना संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली और कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली समेत देश के सभी लोक सेवा आयोगों को भेज दी है।