जमीनी विवाद में लेखपाल ने मां और दो बेटियों पर फेका तेजाब, गंभीर हालत में बीएचयू रेफर
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक लेखपाल ने जमीनी विवाद में एक महिला और उसकी दो बेटियों पर तेजाब फेक दिया। तीनों को गंभीर हालत में बीएचयू रेफर किया गया है।


भदोही जिले के कोतवाली क्षेत्र के परगासपुर में घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी लेखपाल पीड़ित महिला का भतीजा लगता है। पुलिस ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया है।
परगासपुर निवासी लालबहादुर ने थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी शीला देवी(45) अपनी दो बेटियों ज्योति(20) और आरती(18) के साथ रविवार रात अपने घर पर सो रहीं थीं। तभी देर रात करीब 11 बजे बिमलेश और संदीप ने सोत वक्त उन पर तेजाब फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।इनको महाराजा बलवंत सिंह हॉस्पिटल भदोही में भर्ती कराया गया है। घटना के संबध में थाना भदोही में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी बिमेलेश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image