इटावा सफारी देखने पहुंचे जर्मन दंपति ने दूसरे दिन का पहला टिकट खरीदा, बोले घूमने में मजा आया
खुलने के दूसरे दिन ही इटावा सफारी देखने दो विदेशी पर्यटक पहुंच गए। जर्मनी के इन पर्यटकों ने सफारी के गेट से लेकर किलेनुमा बनी दीवारों की खूब तारीफ की। दूसरे दिन कुल 355 सैलानियों ने सफारी का लुत्फ उठाया, इसमें 21 बच्चे भी शामिल रहे। 
जर्मनी के डेविड (32) पत्नी कालरा (30) के साथ भारत भ्रमण पर निकले हैं। मैनपुरी निवासी टैक्सी चालक कम गाइड अजीत सिंह ने बताया कि जर्मन दंपति को वह बनारस ले गए थे। उनको आगरा जाना था। रास्ते में मैंने ही उन्हें 

कानपुर होते हुए ये लोग इटावा पहुंचे और सफारी देखने के लिए रात में इटावा के होटल में रुके थे। सुबह सात बजे सफारी पहुंच गए और दूसरे दिन का पहला टिकट खरीदा। करीब एक घंटे तक दंपति ने सफारी का दीदार किया। इसके बाद डेविड नेे कहा कि सफारी के गेट और अंदर किले की तरह बनाई गईं दीवारें बहुत सुंदर हैं।
फव्वारे और अन्य चीजें भी सुंदर हैं। उन्होंने कहा कि यहां वन्यजीव तो कम हैं लेकिन अन्य जगह अच्छी है। घूमने में मजा आ गया। कालरा ने भी सफारी की सुंदरता की तारीफ की। दूसरे दिन इन दो विदेशियों समेत 366 लोगों ने सफारी का भ्रमण किया।
दूसरे दिन सैलानियों के टिकट से सफारी को 70650 रुपये और वाहन स्टैंड से करीब 2500 रुपये की आय हुई। पहले दिन 75200 रुपये की आय टिकट और वाहन स्टैंड से हुई थी। इस तरह दो दिन में ही सफारी की कमाई 148350 रुपये पहुंच गई है।



Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
यूपी: मेरठ में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार करते थे हथियार, तीन गिरफ्तार
Image