इराक में ईरानी वाणिज्य दूतावास में आगजनी, 25 की मौत, 200 घायल
इराक के दक्षिणी शहर नजफ में बुधवार देर रात गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ईरानी वाणिज्य दूतावास को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस के साथ हुई झड़प में 25 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए। घायलों में करीब 50 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए फायरिंग की। इसमें दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है।  प्रदर्शनकारियों ने ईरान के खिलाफ नारे लगाए। नजफ प्रांत के गवर्नर लुयाय यासिरी ने बताया कि ईरानी वाणिज्य दूतावास में आगजनी, हिंसा और पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़प को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

ईरान ने की इराक से कार्रवाई की मांग


ईरान ने पवित्र शहर नजफ में अपने वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मुसावी ने इस मामले में इराक से प्रभावी और ठोस कार्रवाई की मांग की है।