इंडियन ऑयल हड़ताल का समर्थन
बीपीसीएल एवं सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठानों के विनिवेश के खिलाफ भारत पेट्रोलियम की यूनियनों की ओर से 28 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल का ऑल इंडिया पेट्रोलियम वर्कर्स फेडरेशन ने भी नैतिक रूप से समर्थन किया है। इसके तहत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के यूनियनों ने भी 28 नवंबर को अपने सभी लोकेशन में लंच टाइम में 'डिमांस्ट्रेशन' प्रदर्शन और पोस्टरिंग का फैसला लिया है।
कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार गोस्वामी, प्रधान कार्यालय के सचिव वैद्यनाथ कुमार और उप महामंत्री मुकेश कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ऑल इंडिया पेट्रोलियम वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेशन पाइप लाइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने भारत सरकार की विनिवेश नीति के खिलाफ आने वाले दिनों में और बड़े आंदोलन की घोषणा की है। इसके तहत आठ जनवरी को हड़ताल का फैसला शामिल है।