इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स यूपी चैप्टर का 40वां वार्षिक अधिवेशन यूपी पेडिकॉन 16 व 17 नवंबर को अलीगढ़ में आयोजित किया गया।

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स यूपी चैप्टर का 40वां वार्षिक अधिवेशन यूपी पेडिकॉन 16 व 17 नवंबर को अलीगढ़ में आयोजित किया गया।लखनऊ बालरोग अकादमी ने इसमें सफलता के परचम गाड़ते हुए अनेकों अवार्ड प्राप्त किये। इस आयोजन में देश व प्रदेशभर के करीब 400 से अधिक बाल रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। आईएपी लखनऊ की डॉ पियाली भट्टाचार्य को उनके अतुलनीय योगदान के लिए अवार्ड, शाखा अध्यक्ष डॉ अनूप बाजपाई के मार्गदर्शन में बेस्ट ब्रांच अवार्ड, शाखा सचिव डॉ अभिषेक बंसल को बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड, डॉ उत्कर्ष बंसल व डॉ सलमान खान को बेस्ट स्तनपान सप्ताह आयोजन अवार्ड, डॉ श्रीष भटनागर व डॉ अमित रस्तोगी को सेकंड बेस्ट ओआरएस सप्ताह आयोजन अवार्ड, डॉ निर्मला जोशी व डॉ निरुपमा मिश्र  को बेस्ट किशोर सप्ताह आयोजन अवार्ड, डॉ उत्कर्ष बंसल व डॉ टी आर यादव को सेकंड बेस्ट अवार्ड इन सोशल सर्विस और डॉ आनंद अग्रवाल को बेस्ट वी.के. कपूर निबंध अवार्ड मिला।
डॉ अनूप बाजपाई, डॉ अभिषेक बंसल व डॉ टी आर यादव के कुशल नेतृत्व में सबसे अधिक इनाम जीत कर शाखा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। इससे पता चलता है कि बच्चों के स्वास्थ्य, विभिन्न बीमारियों और नए रिसर्च पर लखनऊ के बाल चिकित्सकों का कितना योगदान है. साथ ही यूपी में शिशुमृत्यु दर को कम करने के लिए लखनऊ अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक संकल्परत है.