इंडिगो के सॉफ्टवेयर में खराबी, दिल्ली समेत ये उड़ाने हुईं प्रभावित, यात्री परेशान
इंडिगो एयरलाइंस के नेटवर्क सॉफ्टवेयर में सोमवार को आई तकनीकी खराबी की वजह से 42 से अधिक फ्लाइट का संचालन गड़बड़ा गया। लखनऊ से दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुम्बई, पटना, बंगलुरु, हैदराबाद समेत खाड़ी देशों व सिंगापुर तक आने-जाने वाली फ्लाइटें कई घंटे लेट हो गईं।


इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। दरअसल, लखनऊ इंडिगो एयरलाइंस का फोकस सिटी है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन की ही सर्वाधिक फ्लाइट हैं। ऐसे में सोमवार सुबह सवा नौ बजे के आसपास सॉफ्टवेयर में तकनीकी खाने से पूरा संचालन ही गड़बड़ा गया।
साढ़े दस बजे तक यही स्थिति बनी रही। सॉफ्टवेयर में दिक्कत की वजह से काउंटर की लाइन लंबी होती गई और डिपार्चर गेट तक पहुंच गई। ऐसे में अन्य एयरलाइंस की फ्लाइटों का संचालन भी गड़बड़ा गया। यात्रियों के चेक इन काउंटरों पर बोर्डिंग पास भी जारी नहीं हो सके।
एआई-412 फ्लाइट आज कैंसिल:  इंडिगो की 6ई-541 मंगलवार को बीस मिनट देरी से उड़ान भरेगी। वहीं लखनऊ से जयपुर वाया दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एआई-412 फ्लाइट मंगलवार को कैंसिल रहेगी।
देशभर में यात्री रहे परेशान: इंडिगो के सर्वर में सोमवार सुबह आई खराबी के चलते देशभर के एयरपोर्ट पर एयरलाइंस की फ्लाइट से सफर करने को पहुंचे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। एयरलाइंस का पूरा नेटवर्क करीब एक घंटे तक खराब रहा।


एयरलाइंस की ओर से जारी किया गया बयान



बता दें कि देश के घरेलू हवाई यात्री मार्केट में इंडिगो की हिस्सेदारी करीब 48.2 फीसदी है। एयरलाइंस ने दोपहर करीब दो बजे जारी किए गए एक बयान में कहा कि सुबह हमारे सिस्टम में करीब एक घंटे तक आई खराबी के चलते यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद प्रकट करते हैं। अब हमारी उड़ानें और चेक इन सिस्टम पूरी तरह से सामान्य ढंग से काम करने लगे हैं।
एयरलाइंस की ओर से बयान जारी किया गया कि देशभर में हमारे सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आ गई है। इसके चलते सभी एयरपोर्टों पर संचालन प्रभावित हुआ है। हम इस खराबी को जल्द सुधारने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। हम स्थिति से लगातार यात्रियों को अवगत कराते रहेंगे।




कनेक्टिंग फ्लाइटों के यात्री भी हुए 



जम्मू से लखनऊ वाया दिल्ली आने वाली इंडिगो की 6ई-535 सोमवार को 40 मिनट देरी से रवाना हुई। यह दिल्ली से लखनऊ के लिए 6ई-6528 बनकर पहुंचती है। लखनऊ पहुंचने तक फ्लाइट डेढ़ घंटे लेट हो गई। ऐसे ही इंडिगो की 6ई-174 जम्मू से 50 मिनट की देरी से लखनऊ पहुंची।
वहीं लखनऊ से जयपुर इंडिगो की 6ई-5004 एक घंटे दस मिनट की देरी से उड़ान भर सकी। जबकि जयपुर से लखनऊ वाया दिल्ली इंडिगो की 6ई-665 आधे घंटे की देरी से उड़ी। यह डेढ़ घंटे की लेटलतीफी से लखनऊ पहुंची। एयर इंडिया की वाया दिल्ली एआई-811 सवा दो घंटे लेट रही।




एयर इंडिया व गो-एयर की फ्लाइटें हुईं लेट
लखनऊ से दिल्ली एयर इंडिया की एआई-812 अमौसी से सवा दो घंटे लेट उड़ान भर सकी। लखनऊ से हैदराबाद गोएयर की जी8-559 भी आधे घंटे लेट रही दिल्ली से लखनऊ एआई-811 दो घंटे की देरी से रात 8.30 बजे अमौसी के लिए रवाना हुई। एयर इंडिया की एआई-413 दिल्ली से 45 मिनटी की देरी से रवाना हुई। पर, यह फ्लाइट करीब दो घंटे की देरी से अमौसी में लैंड कर सकी।  लखनऊ से अहमदाबाद गोएयर की जी8-111 सवा घंटे लेट उड़ी।
एयरपोर्ट पर जाम, डेढ़ घंटे जूझे
सरोजनीनगर (संवाद)। वीआईपी मूवमेंट की वजह से आए दिन शाम को अमौसी एयरपोर्ट के पास कानपुर रोड पर लगने वाले भीषण जाम से राहत नहीं मिल पा रही है। सोमवार को भी वीआईपी मूवमेंट की वजह से यहां करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। दरअसल, सोमवार शाम को वीआईपी मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे पर कुछ देर के लिए कानपुर रोड का यातायात रोक दिया गया।