होमगार्ड ड्यूटी घोटाला: आधा दर्जन जिलों में डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी से जांच कराने की तैयारी
होमगार्ड महकमे में ड्यूटी के नाम पर आधा दर्जन जिलों में धांधली की शिकायत मिली है। शासन ने इन जिलों में अलग से जांच कराने का फैसला किया है। इसके लिए जिला स्तर पर एक कमेटी गठित कर जांच कराए जाने पर विचार किया जा रहा है, जिसमें जिलाधिकारी कमेटी का अध्यक्ष होगा।


सूत्रों का कहना है कि शासन को लखनऊ और नोएडा के अलावा आधा दर्जन जिलों में इस तरह के घोटाले की शिकायत मिली है। इसमें गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, झांसी, प्रयागराज और गोरखपुर शामिल है।
यहां जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक कमेटी गठित कर पुलिस व होमगार्ड के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर जांच कराई जाएगी। जांच के लिए जिलाधिकारी किसी अपर जिलाधिकारी को नामित कर सकता है। इसके लिए बुधवार को आयोजित बैठक में इस पर चर्चा भी की गई।
प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार ने बताया कि जिन जिलों से शिकायत मिली है, वहां के सभी थानों पर कम से कम एक साल के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। फिलहाल पूरे प्रदेश में अक्तूबर माह की ड्यूटी की जांच कराई जा रही है।


जांच के दौरान ही कुछ जिलों से मिली थी शिकायत



सूत्रों का कहना है कि इसमें अधिकतर जिलों में ड्यूटी सही मिली है। हालांकि अभी एक दर्जन से अधिक जिलों की रिपोर्ट नहीं आई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान ही कुछ जिलों से शिकायत मिली थी, जिसके बाद निर्णय लिया गया कि संबंधित जिलों की विस्तृत जांच कराई जाए।
उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत जिलों में होमगार्ड की ड्यूटी को सत्यापित किया जा चुका है। इनके मानदेय देने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिन जिलों में सत्यापन की कार्रवाई पूरी नहीं हुई वहां के जांच अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द सत्यापन की कार्रवाई पूरी करें।