हरिद्वार: जिला जेल में फिर मिला मोबाइल फोन, जेल अधीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा

जिला जेल में मोबाइल फोन बरामद होने का सिलसिला जारी है। बुधवार की शाम को भी जेल में एक मोबाइल फोन मिलने पर हड़कंप मच गया। जेल अधीक्षक अशोक कुमार ने इस संबंध में सिडकुल थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है



बृहस्पतिवार को जेल अधीक्षक अशोक कुमार ने सिडकुल थाना पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी। बताया कि बुधवार की शाम वह रोजाना की तरह सामान्य चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बैरक संख्या चार में सफेद रंग का एक मोबाइल फोन मिला। फोन के अंदर सिम कार्ड भी मौजूद था और बाकायदा बैट्री भी लगी हुई थी।
जेल अधीक्षक ने आईजी जेल पीवीके प्रसाद को इस संबंध में जानकारी दी। एसओ प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि जेल अधीक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सिम कार्ड को खंगाला जाएगा ताकि पता चल सके कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल किस किस शख्स से बात करने में हो रहा था।


जिला जेल में चेकिंग की खुली पोल


जेल के मुख्यद्वार पर कैसे चेकिंग होती है, इसकी पोल लगातार खुल रही है। धड़ाधड़ मोबाइल फोन मिल रहे हैं। जाहिर है कि चेकिंग को बस 'निपटाया' जा रहा है।

हरिद्वार जेल बंटोर रही सुर्खियां

जिला जेल किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियां बंटोर रही है लेकिन जेल के एक भी अधिकारी, कर्मचारी की जवाबदेही तय नहीं हो रही है। नतीजतन ढील बदस्तूर जारी है। यह आलम तब है कि जब कारागार महकमा सीएम के अधीन है और अब तो जेल की कमान आईएएस नहीं बल्कि आईपीएस के हाथ में कई साल से है। लेकिन तब भी हालात सुधर नहीं रहे है। 



Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image