हमीरपुर नरसंहार के आरोपी अशोक चंदेल की कानपुर कोर्ट में थी पेशी, घर पहुंचने की सूचना से मचा हड़कंप
हमीरपुर नरसंहार में सजा काट रहे पूर्व विधायक अशोक सिंह चंदेल के पेशी के बाद मंगलवार शाम घर पहुंचने की सूचना पर खलबली मच गई। एसएसपी ने आनन-फानन में सीओ बाबूपुरवा के साथ किदवईनगर थाने का फोर्स उसके घर भेजा। मौके पर कोई नहीं मिला
पुलिस ने चंदेल के परिवारवालों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज देखे। साथ ही दो सिपाहियों को घर के बाहर तैनात कर दिया। 26 जनवरी 1997 को हमीरपुर के सुभाष नगर में पांच भाइयों राजेश शुक्ला, राकेश, अंबुज उर्फ गुड्डू, श्रीकांत व वेदप्रकाश की हत्या कर दी 

आरोपियों में पूर्व विधायक अशोक चंदेल भी शामिल था। इसी साल 19 अप्रैल को चंदेल को हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हमीरपुर से उसे आगरा जेल शिफ्ट कर दिया गया था। तब से वह वहीं है। मंगलवार को उसकी कानपुर कोर्ट में पेशी थी।
वह आगरा पुलिस के साथ पेशी पर पहुंचा। शाम करीब पांच बजे पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि पेशी के बाद चंदेल अपने किदवईनगर एन ब्लॉक स्थित घर गया है। एसएसपी अनंत देव के निर्देश पर सीओ बाबूपुरवा मनोज कुमार गुप्ता उसके घर पहुंचे।
उन्होंने चंदेल के घर लगे 14 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। उसमें चंदेल के घर आने की पुष्टि नहीं हुई। इस संबंध में आगरा पुलिस से भी जानकारी ली गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विपक्षियों द्वारा झूठी सूचना दी गई थी। अब इसकी जांच की जा रही है।



Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
चारबाग की सेकेंड एंट्री पर बनेगा भव्य आरक्षण केंद्र, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं