गाजीपुर के बाद आजमगढ़ में सामने आया आयुष्मान भारत में फर्जीवाड़ा, दो हिरासत में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत में भी फर्जीवाड़ा सामने आने लगा है। गाजीपुर के बाद मंगलवार को आजमगढ़ में भी एक आयुष्मान मित्र व उसके सहयोगी को हिरासत में लिया गया। डीएम के निर्देश पर आयुष्मान मित्र को निजामाबाद पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आयुष्मान मित्र का काम गोल्डन कार्ड बनाने का है। जिला अस्पताल में तैनात आयुष्मान मित्र की आईडी से कई अन्य प्राइवेट लोग गोल्डन कार्ड बनाने के साथ ही नए नाम आदि जोड़ रहे थे। गाजीपुर में सोमवार को आईबी की टीम द्वारा बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करने के बाद जिले में भी हड़कंप मच गया था।
डीएम ने अपने स्तर से पूर्व में मिली शिकायतों के आधार पर जांच पड़ताल करा रहे थे। मंगलवार को डीएम एनपी सिंह ने जिला अस्पताल में तैनात आयुष्मान मित्र व उसके सहयोगी को हिरासत में लेने का निर्देश निजामाबाद थाना पुलिस को दिया। निजामाबाद थाना पुलिस मंगलवार की शाम लगभग चार बजे जिला अस्पताल पहुंची और आयुष्मान मित्र व उसके सहयोगी को पूछताछ के लिए लेकर चली गई।



डीएम के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई को लोग आईबी से जोड़ कर देखने लगे। इस प्रकरण को लेकर शहर में हड़कंप मच गया। फिलहाल आयुष्मान मित्र की आईडी से कुछ लोगों का नाम आयुष्मान योजना में शामिल किये जाने का प्रकरण सामने आया है।
इससे कितने फर्जी लोगों का इलाज हुआ है अथवा फर्जी इलाज के नाम पर भुगतान हुआ है, इसकी अभी विस्तार से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस आयुष्मान मित्र व उसके सहयोगी की मोबाइल आदि जब्त कर जांच में जुटी हुई। दोनों से पूछताछ की कवायद भी चल रही है।