एनजीटी के निर्देश पर मेरठ में कार्रवाई शुरू, सील किया गया फैक्टरी का बॉयलर
दीपावली के बाद वातावरण में फैले प्रदूषण पर एनजीटी के सख्त रवैये को देखते हुए नगर निगम, पुलिस और प्रदूषण विभाग ने शुक्रवार को मेरठ में कार्रवाई शुरू कर दी है।

एनजीटी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए प्रदूषण विभाग ने शुक्रवार को परतापुर में उद्योगपुरम की स्टार जीपर चैन फैक्टरी के बॉयलर को सील कर दिया है। प्रदूषण विभाग के अनुसार फैक्टरी के बॉयलर की चिमनी से काला धुंआ निकल रहा था, जिससे शहर में प्रदूषण फैल रहा था। 
वहीं प्रदूषण विभाग के जेई एसपी सिंह और नवनीत पांडे ने बताया कि कार्रवाई के दौरान फैक्टरी मालिक के इशारे पर सरकारी काम में बाधा डाल रहे दो मजदूर पीयूष और प्रमोद को हिरासत में ले लिया है। इसी दौरान कवरेज करने मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी फैक्टरी मालिक अनुपम ने बदसलूकी करते हुए कैमरा छीनने का प्रयास किया। प्रदूषण विभाग की टीम ने कहा कि शासन का आदेश है कि जो भी प्रदूषण फैलाए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।