एलडीए की काॅलोनियों में ऑनलाइन ही वसूला जाएगा यूजर चार्ज, मोबाइल एप की भी सुविधा देगा प्राधिकरण
एलडीए की कॉलोनियों में पहली बार अनुरक्षण शुल्क के रूप में लगने जा रहा यूजर चार्ज ऑनलाइन ही वसूला जाएगा। इसके लिए मॉड्यूल विकसित किया जा रहा है। वहीं, प्राधिकरण भुगतान के लिए मोबाइल एप की भी सुविधा देगा। 


मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह ने बताया कि सभी अभियंत्रण जोन को अपने यहां कराए जा रहे विकास कार्यों के अलावा सुविधाओं जैसे मार्ग प्रकाश, सीवर कनेक्शन, जलापूर्ति, सड़क, सफाई आदि की योजनावार जानकारी देनी है।
कंप्यूटर इसे अपने डाटाबेस में शामिल करेगा। इसका योजनाओं में आवंटित संपत्तियों और वहां विकास कार्यों के रखरखाव में खर्च का आकलन करने में इस्तेमाल होगा।
वहीं, योजना की संपत्तियों को भी इस डाटाबेस से लिंक किया जाएगा। इससे जहां यूजर चार्ज को ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा मिलेगी, वहीं संपत्ति जैसे भूखंड, फ्लैट की पूरी योजना से जमा पैसा का भी पता चल सकेगा। इस बजट का उपयोग उसी योजना के रखरखाव पर खर्च होगा।


21 साल पुरानी कॉलोनियां अब तक हैंडओवर नहीं



एलडीए अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि जिन कॉलोनियों को 21 साल पहले बसाया गया, उन्हें पूर्ण विकसित कर नगर निगम को हैंडओवर नहीं किया जा सका है। 10 साल से अधिक समय से एलडीए को ही यहां रखरखाव का खर्च उठाना होता है।
इसके उलट कोई भी शुल्क आवंटियों से नहीं लिया जाता। नगर निगम में शामिल न होने से हाउस टैक्स या अन्य कर भी यहां नहीं लागू होते।
इस तरह लिया जाना है यूजर चार्ज 
आवासीय व बहुमंजिला भवन प्रति आवंटी - त्र3.40 प्रति वर्गमी. मासिक
संस्थागत व कार्यालय भवन प्रति आवंटन - त्र5.10 प्रति वर्गमी. मासिक
व्यवसायिक भूखंड - त्र6.80 प्रति वर्गमी. मासिक
स्कूल भूखंड - त्र0.68 प्रति वर्गमी. मासिक