एएमयू प्रोफेसर पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर एक युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस सहित अदालत में भी प्रोफेसर के खिलाफ अर्जी दाखिल कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

शिकायतकर्ता मो. जिलानी निवासी बुधौल, रफीगंज, औरंगाबाद, बिहार व हाल निवासी नगला पटवारी का आरोप है कि एएमयू के एक परिचित प्रोफेसर के माध्यम से बेटे मो. आमिर की एएमयू में अस्थाई चपरासी की नौकरी लगवाई थी।
कुछ दिन बाद प्रोफेसर ने कहा कि उसका बेटा अच्छा काम कर रहा है। वह उसे स्थायी करवा देगा। इसके एवज में ढाई लाख रुपये ले लिए। मगर, उसने नौकरी नहीं लगवाई। पैसे वापस मांगने पर बेटे को अस्थायी नौकरी से भी हटवा दिया।
बेटे का चार माह का वेतन भी रोक लिया। इस मामले में कोर्ट और पुलिस अधिकारियों को अर्जी देकर मुकदमे की मांग की है। इधर, प्रोफेसर का आरोप है कि शिकायतकर्ता उसके पैतृक क्षेत्र का है।
उसकी मदद करते हुए अस्थाई चपरासी की नौकरी दिलाई थी। कुछ माह नौकरी के बाद उसने अपने एक निजी काम के लिए उधार लिए थे। उनमें से कुछ रुपये लौटा दिए हैं। अब उसकी नीयत खराब हो गई है। पैसे न देने पड़ें। इसलिए ठगी जैसे आरोप लगा रहा है।

Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण