ईद मिलाद उन नबीः राष्ट्रीय ध्वज के साथ लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
इस्लाम धर्म के आखिरी नवी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन (ईद मिलाद उन नवी) पर रविवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर जुलूस निकाला गया। जुलूस में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया। इसके साथ ही भुजपुरा चौराहे पर विशेष दुआ का आयोजन भी किया गया।
एक बड़ा जुलूस जीवनगढ़ से शुरू हुआ। इसमें महापौर मो. फुरकान सहित सैयद साहब और उलमा हजरात शामिल रहे। जुलूस जीवनगढ़ से शुरू होकर केला नगर चौराहे, दोदपुर, मेडिकल चौराहा, मेडिकल रोड, सफीना अपार्टमेंट होकर निजमी पुलिया से इकरा स्कूल के पास समाप्त हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल रहे। जुलूस में मुल्क में अमन और तरक्की की दुआ मांगी गई। हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।
इसके अलावा भुजपुरा क्षेत्र में जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उलेमा, इकराम मौलाना, बुद्धिजीवी, समाज सेवक सहित क्षेत्रीय लोगों ने जुलूस में भाग लिया। रानीवाला बाग दड़गा, मोहम्मदिया मस्जिद, संदली मस्जिद, अशाके मस्जिद, गौसिया मस्जिद सहित जुलूस विभिन्न क्षेत्रों में होता हुआ भुजपुरा चौराहे पहुंचा। यहां पर एक विशेष दुआ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माडर्न उर्दू शिक्षा समिति के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने कहा कि इस विशेष दुआ में देश प्रदेश की तरक्की, एकता एवं भाईचारा, अमन प्यार मोहब्बत की दुआ मांगी गई है।
साथ ही आपसी भाईचारा सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने की अपील की गई है। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मो. हफीज अब्बासी, वसीम राजा, राजू मुस्तकीम, राजी सहारन खान, सूफी बन्ने, शालू मौलाना, जर्रार लियाकत, मुन्ना शमशाद, महमूद नेताजी, मो. मुनीम, तस्लीम राजा, मुश्ताक अली अब्बासी आदि मौजूद थे।
केले नगर चौराहे पर मिठाई बांटी, अमन की दुआ की
दारा शिकोह फाउंडेशन ने जश्न ए ईद मिलाद उन नबी पर जुलूस ऐ मोहम्मदी के लिए एक मिष्ठान वितरण कैंप का आयोजन केला नगर चौराहे पर किया गया।
जुलूस को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आमिर रशीद ने मजहब मसलक और सभी धर्मों में आपसी इत्तेहाद पर रोशनी डालते हुए कहा की सभी से मिल जुलकर रहना हमारी संस्कृति और सभ्यता की खास बात रही है। हमें इसे हमेशा कायम रखना चाहिए। उन्होंने कहा की पूरी दुनिया में इस्लाम अमन, सलामती व समाजसेवा से फैला है। तलवार से नहीं फैला है। उपाध्यक्ष तनवीर रशीद ने मुल्क में अमन और भाईचारा कायम रखने की लोगों से अपील की। इस अवसर पर मो. कामरान, मौलाना नौशाद आलम चिश्ती, सैयद जमाल अहमद ने दुआ की। कार्यक्रम में अजीमुद्दीन, आरएन सिंह, एमयू खान, सलमान, फराज, वली, प्रमोद कुमार, अली वापसी, अब्बास आदि मौजूद थे।
सिविल लाइन में जुलूस ए मोहम्मदी निकला
सिविल लाइन क्षेत्र में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया। जिसकी कयादत नाजिम मदरसा फैजानी मुस्तफा मौलामा जमाल साहब ने की। जुलूस में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज अहमद, छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष कामिल खान, वरिष्ठ नेता नौशाद आलम चिश्ती आदि मौजूद रहे।
पुलिस और प्रशासन भी रहा बेहद अलर्ट
ईद मिलादुन नवी के अवसर पर सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर रहे। जुलूसों पर खुफिया पुलिस की कड़ी नजर रही। साथ ही पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मी भी अलर्ट पर रहे। जुलूस जिन रास्तों से होकर गुजरा, उन रास्तों पर जगह-जगह थानावार पीआरवी की टीमों सहित फोर्स को तैनात किया गया था। डीएम-एसएसपी ने लोगों से अपील की थी कि वह शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालें। किसी भी प्रकार से शहर का माहौल न बिगड़ने दें। इसी क्रम में रविवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह, सीओ तृतीय अनिल समानिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट एनके सहानिया ने जुलूस पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जीवनगढ़, जमालपुर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आदि जगहों पर सकुशल संपन्न कराया।