दोस्त ने उधार दिए पांच हजार रुपये मांगे तो कंधे से सटाकर मार दी गोली, घर में मच गया कोहराम
फर्रुखाबाद के पखना मार्ग पर बुधवार रात दोस्त को दिए पांच हजार रुपये मांगने पर युवक को गोली मार दी गई। इस मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर एक नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजाधरपुर निवासी मयंक तिवारी ने औरैया जिले एरवाकटरा थानाक्षेत्र के पखनगोई निवासी सोनू तिवारी व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ भाई हनी उर्फ हर्षित तिवारी पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसमें बताया कि भाई हनी उर्फ हर्षित तिवारी डीजे साउंड सर्विस पर काम करता है। छह माह पहले भाई हनी की सोनू से मुलाकात हुई थी। कुछ दिनों में दोनों में दोस्ती हो गई। तीन माह पहले सोनू ने भाई हनी से बाइक की मरम्मत करवाने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की।
भाई हनी ने अपने दूसरे दोस्त से पांच हजार रुपये उधर लेकर सोनू को दिए और पंद्रह दिन के अंदर रुपये वापस करने की बात कही थी। रुपये लेने के बाद सोनू वापस नहीं आया। इस पर भाई ने दीपावली के दिन रुपये मांगने के लिए मोबाइल से सोनू से बात की।
सोनू ने जान माल की धमकी देकर गाली गलौज किया था। बुधवार को सोनू ने मोबाइल फोन पर काल करके कहा कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कान्हेपुर आ जाओ वहीं पर रुपये दे देंगे। जब भाई हनी से रुपये लेने के लिए गया तो पखना मार्ग पर सोनू व उसके दो साथियों ने मारपीट कर दी। हनी बचने के लिए भागा तो सोनू ने तमंचे से भाई पर फायर कर दिया। गोली कंधे में लगने से भाई घायल हो गया। उसको पुलिसकर्मियों ने सीएचसी में भर्ती कराया। वहां हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image