दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों में बांटने के मामले में शिक्षामित्र बर्खास्त, अखिलेश ने कसा तंज
मिड डे मील में एक लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों को बांटने पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षामित्र को बर्खास्त कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसडीआई के खिलाफ रिपोर्ट मिलते ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, मामले पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिखावटी भाजपा सरकार, 
बता दें कि सोनभद्र जिले के चोपन ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में एक लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों में बांटने का मामला प्रकाश में आया है जिस पर कार्रवाई की गई है।
दरअसल, परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए सरकार की ओर से मिड डे मील कार्यक्रम शुरू किया गया है। कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए सरकार की ओर से मिड डे मील कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इसके तहत सोनभद्र जिले के 2458 प्राथमिक और 654 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को सोमवार को फल और बुधवार को दूध दिए जाने की व्यवस्था है। इसी योजना के तहत मिड डे मील में एक लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों में बांटने का मामला चर्चा में आया है।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image