दो दिन में राष्ट्रपति से मिलेंगे 108 लोग, सीएसजेएमयू सर्किट हाउस में अलग-अलग समय में होगी मुलाकात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर आगमन पर उनके मिलने वालों की लंबी सूची है। 30 नवंबर को सीएसजेएमयू और एक दिसंबर को सर्किट हाउस में 108 लोगों का नाम उनसे मिलने वालों में शामिल है। इनमें रामनाथ कोविंद के साथ पढ़ने वाले, उनके रिश्तेदार, कई राजनीतिक दलों के लोग, शिक्षक, उद्यमी, चिकित्सक प्रमुख हैं। कानपुर और राष्ट्रपति के गांव झींझक के रहने वाले 68 लोग 30 नवंबर की शाम को ही सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात करेंगे। कुछ लोग लखनऊ से भी आएंगे। 
कानपुर मेट्रो पर चर्चा करेंगे कोविंद
राष्ट्रपति महानगर में शुरू हो रही मेट्रो सेवा को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके लिए उन्होंने यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को मिलने के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि वह मेट्रो को लेकर कुछ सुझाव दे सकते हैं। कुमार केशव के नेतृत्व में ही पहले लखनऊ मेट्रो परियोजना का निर्माण हुआ। अब कानपुर में इसका निर्माण चल रहा है। 


भाभी और रिश्तेदार भी आएंगे मिलने
राष्ट्रपति की बड़ी भाभी विद्यावती कोविंद, इनकी दोनों बेटिया हेमलता और कंचनलता, विद्यावती के दोनों दामाद भी मुलाकात करेंगे। इन लोगों को 30 नवंबर को दिन में साढ़े तीन बजे कानपुर विश्वविद्यालय बुलाया गया है। इसी समय उरई जालौन के तरुन तिवारी भी मिलेंगे।
तरुन उस समय से रामनाथ कोविंद के परिचित हैं जब वह 2014 में लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे थे। सांसद देवेंद्र सिंह भोले के चाचा 81 वर्षीय त्रिभुवन सिंह, कोविंद के भांजे रामशंकर और उनके परिजन एक दिसंबर को सर्किट हाउस में मिलेंगे। 



Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
यूपी: मेरठ में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार करते थे हथियार, तीन गिरफ्तार
Image