दिसंबर में मुंबई, पुणे, गुजरात, उदयपुर की नौ ट्रेनें नहीं जाएंगी लखनऊ के चारबाग, डायवर्ट होगा रूट
लखनऊ-बाराबंकी खंड पर अंडरब्रिज का काम होने की वजह से कानपुर से होकर लखनऊ आने जाने वाली कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। मुंबई, पुणे, गुजरात, उदयपुर की नौ ट्रेनें चारबाग स्टेशन न जाकर लखनऊ के ही मानकनगर से ऐशबाग और मल्हौर स्टेशन होकर चलेंगी। 
ये गाड़ियां बदले रूट से चलेंगी
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (ट्रेन नंबर 15063) दो से 30 दिसंबर तक मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर होकर चलेगी। ऐशबाग और बादशाह नगर में ठहराव होगा। अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस (15270) एक दिसंबर को, गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (12597) तीन और 10 दिसंबर को, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065) तीन, 10, 20 और 29 दिसंबर को, उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस (19709) नौ दिसंबर को, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (15067) 11 दिसंबर को, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (19409) 19 दिसंबर को, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (11080) 21 दिसंबर को, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (15030) 28 दिसंबर को मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर स्टेशन होकर चलेगी।
फैजाबाद इंटरसिटी डेढ़ घंटे लेट चलेगी
कानपुर अनवरगंज से फैजाबाद जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14222) दो, 10, 20 और 29 दिसंबर को डेढ़ घंटे की देरी से अनवरगंज से छूटेगी। दोपहर 12:50 बजे के बजाय दोपहर 2:20 बजे चलेगी। वहीं, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (15023) तीन और 10 दिसंबर को गोरखपुर स्टेशन से एक घंटे की देरी से छूटेगी और कानपुर सेंट्रल एक घ्ंाटे लेट आएगी।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image