डिफेंस एक्सपोः रिवरफ्रंट पर लाइव डेमो, हथियारों व टैंक समेत इन साजो सामान को देखने का मिलेगा मौका
डिफेंस एक्सपो में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक रिवर फ्रंट पर हनुमान सेतु से खाटू श्याम मंदिर के बीच लाइव डेमो होगा। यहां आयुध उपकरणों की प्रदर्शनी लगेगी। यहां सेना से  जुड़े अत्याधुनिक हथियारों, टैंक, हल्कीयुद्धपोत व अन्य साजो-सामान शहरवासियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा। यहां 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। यह स्थल मुख्य आयोजन स्थल वृंदावन कॉलोनी से अलग होगा।


जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद रिवर फ्रंट के हुनमान सेतु पुल से लेकर खाटू श्याम मंदिर तक के गोमती किनारे को एक्सपो प्रदर्शनी के आयोजन स्थल के लिए चिह्नित किया गया। बैठक में सीडीओ मनीष बंसल की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय कोर कमेटी का गठन भी किया गया। कोर कमेटी में नगर आयुक्त के साथ ही आयोजन से जुड़े एचएएल और तीनों सेना की तरफ से रक्षा विभाग के एक अधिकारी को नामित किया गया है।
ये कमेटी चिह्नित स्थल पर डिफेंस एक्सपो के दौरान आयोजित होने वाली प्रदर्शन व लाइव डेमो के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं को तय समयावधि में पूरा कराएगी। इसमें मुख्य तौर से सुरक्षा व्यवस्था से लेकर प्रदर्शनी में जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित कर व्यवस्थित करने पर जोर रहेगा।


आपके लिए खास 



.डीएम के मुताबिक डिफेंस एक्सपो के दौरान रिवर फ्रंट के चिह्नित क्षेत्र में तीनों सेना से जुड़े आयुध साजो-सामान की प्रदर्शनी के साथ ही सेना द्वारा प्रयोग किए जाने वाले प्रमुख हथियारों का लाइव डेमो आम शहरवासियों को देखने को मिलेगा। यहां सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र स्कूली बच्चों के लिए सेना के टैंक की सवारी होगी।
रिवर फ्रंट प्रदर्शनी स्थल पर तीनों सेना के कौन-कौन से शस्त्र, उपकरण और आयुध सामग्री प्रदर्शन को उपलब्ध होंगे किसका लाइव डेमो होगाख् इसपर अंतिम फैसला एक सप्ताह बाद प्रस्तावित सेना के तीनों अंगों के अधिकारियों, रक्षा मंत्रालय व एचएएल अधिकारियों की जिला प्रशासन के साथ प्रस्तावित बैठक बाद होगा।
टिकट लगे या नहीं तय करेगी कोर कमेटी
डीएम ने बताया कि रिवर फ्रंट किनारे आयोजित होने वाली सेना की प्रदर्शनी व डेमो में आने वाले दर्शकों के लिए प्रवेश टिकट लगाने व इसकी दर का निर्धारण करने की जिम्मेदारी सीडीओ की अगुवाई में गठित चार सदस्यीय कोर कमेटी तय करेगी। कमेटी की सिफारिश पर ही शहरवासियों के लिए इस प्रदर्शनी को देखने के लिए टिकट लगाने अथवा प्रवेश की व्यवस्था आमंत्रण पास के माध्यम से किए जाने पर निर्णय होगा।