दिल्ली से बरेली लौटे साक्षी-अजितेश के पड़ोसियों ने एसएसपी से की शिकायत, उठाई सुरक्षा हटाने की मांग

शादी के बाद कुछ दिनों तक दिल्ली में रहकर बरेली के वीर सावरकर नगर घर लौटे साक्षी और अजितेश की चाक चौबंद सुरक्षा को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। सोमवार को कॉलोनी की कमेटी और पड़ोसियों ने एसएसपी से मिलकर सुरक्षा पर सवाल उठाए और इसे गैरजरूरी बताकर हटाने को कहा। एसएसपी ने इसकी जांच और सुरक्षा की समीक्षा की जिम्मेदारी सीओ थ्री को सौंपी है।


अजितेश के कुछ पड़ोसी वीर सावरकर नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष एके सिंह के साथ सोमवार को एसएसपी से मिले। इन्होंने बताया कि प्रेम विवाह के बाद से काफी समय से अजितेश और साक्षी यहीं घर पर परिवार के साथ रह रहे हैं। कई सुरक्षाकर्मी महिनों से अजितेश के घर पर हैं। इससे अजितेश व परिवार के लोग खुद को वीआईपी समझने लगे हैं और मोहल्ले में भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। 
आसपास के लोगों को अनावश्यक डरा धमका रहे हैं। पड़ोसियों का आरोप है कि नौ नवंबर को अजितेश और साक्षी पड़ोसी अंशुमान त्रिपाठी के घर में घुस गए और उन्हें गालियां दीं। कई लोगों को नाम लेकर सबक सिखाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की मदद से ये लोग दबंगई कायम कर अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहते हैं। 
वहीं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि घर के बाहर रहने वाले सुरक्षाकर्मियों से आसपास के लोग असहज महसूस करते हैं। इनकी सुरक्षा को वापस लिया जाए। अजितेश की कॉलोनी के कुछ लोग सुरक्षा हटाने संबंधी शिकायत लेकर आए थे। मामले में सीओ थ्री को जांच दे दी गई है।