डेंगू के तीन मरीज बढ़े, 243 पहुंचा आंकड़ा
बरेली। डेंगू का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को एलाइजा रिपोर्ट आने के बाद तीन नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके साथ डेंगू मरीजों की संख्या 243 पहुंच गई है। इसके अलावा वायरल फीवर के मरीज भी पहुंच रहे हैं।
अस्पताल में डेंगू बुखार के सात रोगी भर्ती हैं। इसमें पांच डेंगू और दो मलेरिया के हैं। मिले मरीजाें में एक तिलियापुर गांव व एक किला और एक सुभाष नगर क्षेत्र से है। फिजीशियन डॉ. वीके धसमाना ने कहा कि सर्दी शुरु होते ही डेंगू के मरीजाें में कमी आ जाती है लेकिन इधर डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। सरकारी अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू रोगियों की संख्या बढ़ रही है। उन्हाेंने लोगों को फुल आस्तीन के कपड़े और घर में गमला, फ्रिज के पीछे लगी डिग्गी में भरे पानी को चेक करते रहने की सलाह दी।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image