कानपुर में डेंगू के साथ ही लेप्टोस्पायरोसिस का भी हमला शुरू हो गया है। सोमवार को हैलट ओपीडी में इस बीमारी के चार मरीज आए। चारों को जांच की सलाह दी गई है। मेडिकल कॉलेज मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रेम सिंह ने बताया कि ओपीडी में उनके पास डेंगू, चिकनगुनिया, टायफायड के साथ ही चार मरीज ऐसे आए जिनमें लेप्टोस्पायरोसिस नामक गंभीर बीमारी के लक्षण नजर आए।
इन मरीजों ने पीली पेशाब होना, जोड़ों में दर्द, पेट में दर्द आदि की शिकायत की। लक्षणों से उनके लिवर, पैंक्रियाज, किडनी में भी सूजन का आभास हुआ। इन मरीजों को संबंधित जांचें कराने की सलाह दी गई। इनमें से दो मरीज शहरी और दो ग्रामीण क्षेत्र के हैं। यह बीमारी चूहों से फैलती है।
इन मरीजों ने पीली पेशाब होना, जोड़ों में दर्द, पेट में दर्द आदि की शिकायत की। लक्षणों से उनके लिवर, पैंक्रियाज, किडनी में भी सूजन का आभास हुआ। इन मरीजों को संबंधित जांचें कराने की सलाह दी गई। इनमें से दो मरीज शहरी और दो ग्रामीण क्षेत्र के हैं। यह बीमारी चूहों से फैलती है।