देहरादून यार्ड के रीमॉडलिंग के चलते 32 ट्रेनें होंगी निरस्त

देहरादून में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते उत्तर रेलवे ने 90 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। हरिद्वार से देहरादून सेक्शन पर निर्माण कार्य होने से रेलवे ने 10 नवंबर से 7 फरवरी के बीच 32 ट्रेंनों को निरस्त और 28 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त करने का शेड्यूल जारी किया है। इससे मुरादाबाद से वाराणसी, देहरादून, काठगोदाम की तरफ जाने वाले यात्रियों को समस्याओें से दो चार होना पड़ेगा।


रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक हरिद्वार से देहरादून सेक्शन पर यार्ड का रीमॉडलिंग कार्य होना है। इस दौरान 13009 हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस हरिद्वार से देहरादून के बीच 8 नवंबर से 5 फरवरी तक निरस्त रहेगी। जबकि 13010 देहरादून से हावड़ा दून एक्सप्रेस देहरादून से हरिद्वार के बीच 10 नवंबर से 7 फरवरी के बीच निरस्त रहेगी।
15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस देहरादून से नजीबाबाद के बीच 12 नवंबर से 6 फरवरी तक निरस्त रहेगी। 15002 देहरादून-मुजफ्फ रपुर 16 नवंबर से नजीबाबाद आठ फ रवरी से हरिद्वार से चलेगी। 12327 हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस हरिद्वार से देहरादून के बीच 12 नवंबर से चार फरवरी के बीच निरस्त रहेगी।
14113 इलाहाबाद अलीगढ़ देहरादून एक्सप्रेस अलीगढ़ से देहरादून के बीच 8 नवंबर से 7 फरवरी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

निरस्त होने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें 
14265 वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी
14266 देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी
14119 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 8 फरवरी
14120 देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस 8 नवंबर से 7 फरवरी
14041 दिल्ली देहरादून मसूरी एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी
14042 देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी
12091 देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी
12092 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी
15033 हरिद्वार रामनगर एक्सप्रेस 14 नवंबर से 6 फरवरी
15034 रामनगर हरिद्वार एक्सप्रेस 14 नवंबर से 6 फरवरी