कहीं काटा गया केक तो कहीं मन्दीरों के बाहर ग़रीबों व बेसहारा लोगों मे हुआ फल वितरण
युवाओं ने रक्तदान कर मनाया सपा संस्थापक का जन्म दिन"""''
समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरतीपुत्र के नाम से पहचान रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का ८१ वाँ जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया।जार्जटाउन ज़िला कार्यालय पर निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव व निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के संयोजन में बड़ी संख्या में जूटे सपा पदाधिकारीयों ने केक काट कर अपने नेता के दिर्घायु की कामना की इस मौक़े पर सत्यवीर मुन्ना, पंधारी यादव,राजेन्द्र सिंह पटेल,रामानन्द भारतीया,गुलाब यादव,दूधनाथ पटेल,नाटे चौधरी,सबीहा मोहानी,योगेश यादव,महबूब उसमानी,सै०मो०अस्करी,इन्द्र नाथ मिश्र,संदीप यादव,मुशीर अहमद,जीतलाल पासी,अब्बास नक़वी,वज़ीर खाँ,अजय श्रीवास्तव,एस एन यादव,दिलीप यादव,नेहा यादव,रमा यादव,रविन्द्र यादव रवि,विक्रम पटेल,शिवप्रसाद विश्वकर्मा,शंभूनाथ प्रजापति,अनिल यादव,बृजलाल यादव,बच्चा नेता,श्रीनाथ चौधरी सहित बड़ी संख्या में मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले मौजूद थे।धूमनगंज धरमवीर चौराहे पर सपा के युवा नेता मयंक यादव (जॉन्टी)के नेत्रित्व मे बड़ी संख्या मे युवाओं ने केक काटने के साथ मुलायम सिंह यादव के उत्तम स्वास्थ और दिर्घायु की कामना के साथ रक्तदान कर ज़रुरतमंदो की सेवा का संकल्प लिया।रक्तदान और मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु की कामना करने वालों में प्रमुख रुप से जॉन्टी यादव,मुशीर अहमद,अंकित दास,सुग्गन पाल,इम्तियाज़ अली,शिवलाल यादव,नौशाद सिद्दीक़ी,लालमन यादव,विकास केसरवानी,राजू सिंह,युवराज यादव आदि थे।वहीं युवा नेता बलवन्त यादव के नेत्रित्व में चन्द्र शेखर आज़ाद पार्क के बाहर मुलायम सिंह यादव का ८१ वाँ जन्म दिन केक काट कर हर्शोउल्लास के साथ मनाया गया।