दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस पलटने से बची, पहिये का प्लेट बाक्स हुआ क्षतिग्रस्त
जालंधर जा रही दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस रन थ्रू ट्रेन गार्ड की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ट्रेन में जेनरेटर यान के पहिये का प्लेट बॉक्स टूट कर गिर गया था, इसका पता चलने पर गार्ड ने ट्रेन रुकवा दी। ट्रेन ढाई घंटे तक चकराजमल रेलवे स्टेशन के पास खड़ी रहने से यात्री परेशान रहे
ट्रेन के गार्ड अतर सिंह ने बताया कि ट्रेन के जेनरेटर यान के पिछले पहिये का प्लेट बाक्स खराब था, जो सहारनपुर में बदला जाना था। मुरादाबाद से मैकेनिक ने प्लेट बॉक्स को तार से बांध दिया था।
ट्रेन सवेरे 5.22 मिनट बजे धामपुर क्षेत्र के चकराजमल रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तो बाक्स टूटकर गिर गया। इसका पता चलने पर गार्ड ने ट्रेन रुकवा दी। बाक्स टूटा होने से ट्रेन पलट भी सकती थी। यात्रियों में अफरातफरी मच गई। क्योंकि ट्रेन रन थ्रू है, जो बगैर स्टॉपेज रोकी गई थी।
मैकेनिकों ने प्लेट बाक्स फिर से बांधा और 7.45 मिनट पर धामपुर रेलवे स्टेशन तक लाए। इस दौरान दून एक्सप्रेस ट्रेन व एक मालगाड़ी करीब तीन घंटे बाधित रही। ट्रेन धामपुर स्टेशन पहुंची, तब इन दोनों गाड़ियों को आगे निकाला गया। रेलवे के यातायात निरीक्षक विजय सिंह मीणा ने बताया कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर तकनीकी खराबी दूर करने के बाद ट्रेन रवाना की गई।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image