दावत के बाद दिव्यांग दोस्त पर किया धारदार हथियार से हमला, लकड़ी की गुमटी में बंद कर भागा
लखनऊ के पीजीआई थानाक्षेत्र में रविवार को शराब व मुर्गा की दावत के बाद राम नारायण साहू ने अपने दोस्त राजेश रावत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना एल्डिको पुलिस चौकी से 20 मीटर की दूरी पर हुई। यही नहीं, इसके बाद राजेश को उसकी गुमटी में बंद कर आरोपी भाग निकला।
सुबह उधर से गुजरे राहगीर ने पीड़ित के कराहने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, दोनों दोस्त दिव्यांग हैं। घायल के पिता राम नरेश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एल्डिको चौकी प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि बाराबंकी निवासी राजेश रावत (30) चौकी के पास ही गुमटी डालकर हेलमेट बेचता है। उसके बगल में प्रतापगढ़ निवासी राम नारायण साहू ई-रिक्शा चलाता है। रविवार को दोनों ने गुमटी के बाहर खाना बनाया और दावत की।


पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में कराया 



इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हुई तो राम नारायण साहू ने राजेश पर धारदार हथियार से हमला कर कर दिया। इसके बाद उसे उसकी लकड़ी की गुमटी में बंद करके बाहर से ताला लगाकर भाग निकला। सोमवार सुबह करीब 8 बजे जब पड़ोस में एक ठेला लगाने वाला आया तो उसने गुमटी के पास खून पड़ा देखा।
गुमटी से राजेश की कराहने की आवाज सुनी तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस आई तो पुलिस ने गुमटी का ताला तोड़ा तो राजेश घायल अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने राजेश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।




Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image