दावत के बाद दिव्यांग दोस्त पर किया धारदार हथियार से हमला, लकड़ी की गुमटी में बंद कर भागा
लखनऊ के पीजीआई थानाक्षेत्र में रविवार को शराब व मुर्गा की दावत के बाद राम नारायण साहू ने अपने दोस्त राजेश रावत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना एल्डिको पुलिस चौकी से 20 मीटर की दूरी पर हुई। यही नहीं, इसके बाद राजेश को उसकी गुमटी में बंद कर आरोपी भाग निकला।
सुबह उधर से गुजरे राहगीर ने पीड़ित के कराहने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, दोनों दोस्त दिव्यांग हैं। घायल के पिता राम नरेश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एल्डिको चौकी प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि बाराबंकी निवासी राजेश रावत (30) चौकी के पास ही गुमटी डालकर हेलमेट बेचता है। उसके बगल में प्रतापगढ़ निवासी राम नारायण साहू ई-रिक्शा चलाता है। रविवार को दोनों ने गुमटी के बाहर खाना बनाया और दावत की।


पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में कराया 



इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हुई तो राम नारायण साहू ने राजेश पर धारदार हथियार से हमला कर कर दिया। इसके बाद उसे उसकी लकड़ी की गुमटी में बंद करके बाहर से ताला लगाकर भाग निकला। सोमवार सुबह करीब 8 बजे जब पड़ोस में एक ठेला लगाने वाला आया तो उसने गुमटी के पास खून पड़ा देखा।
गुमटी से राजेश की कराहने की आवाज सुनी तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस आई तो पुलिस ने गुमटी का ताला तोड़ा तो राजेश घायल अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने राजेश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।