चिटफंड कंपनी बनाकर ठग लिए तीन करोड़
मुरादाबाद। धन दोगुना करने के नाम पर तीन करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। इसके बाद कंपनी के कार्यालय का ताला लगाकर आरोपी भाग गए। कंपनी में रकम जमा करने वालों को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक, 2014 में पीतल नगरी बस अड्डे के पास रियल इंडिया ग्रुप की कंपनी का कार्यालय खोला गया था। कंपनी में खुद को डायरेक्टर बताने वाले रामपुर निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता, रामपुर निवासी मोहम्मद हनीफ, आजमगढ़ में रहने वाले नितिन कुमार श्रीवास्तव ने यहां पर लोगों को कंपनी में रकम जमा करने के लिए कहा। अलग अलग स्कीम बताकर लोगों को कंपनी में रकम जमा करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया गया। कंपनी में रकम जमा करवाने के लिए एजेंट बनाए गए, जिनके जरिए प्रचार प्रसार कर कंपनी में रकम जमा कराने के लिए लोगों से कहा गया। इस तरह से कटघर, कुंदरकी, मैनाठेर सहित अन्य थानाक्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों ने करीब तीन करोड़ रुपये इस कंपनी में जमा करवा दिए। जल्द मोटा मुनाफा कमाने के लालच में लोगों ने घर में रखी रकम कंपनी में जमा कर दी। मार्च 2019 में कंपनी के कार्यालय पर ताला लगाकर आरोपी वहां से भाग गए। लोगों ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर संपर्क करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ मिला। कंपनी में रकम जमा करने वाले लोग करीब सात माह से चक्कर काट रहे हैं। इस दौरान परेशान होकर उन्होंने कटघर थाने में शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ितों ने एसपी सिटी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसएचओ कटघर देवेश सिंह ने बताया कि एसपी सिटी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एफआईआर कुंदरकी के मझोली खास निवासी छत्रपाल की शिकायत पर दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image